जनपद फतेहपुर न्यूज़।
दीपक मिश्रा रिपोर्ट, राम जी कैमरा मैंन के साथ इंडियन टीवी न्यूज चैनल ।
अपराधिक प्रवृत्ति के शराब ठेके के सेल्समैन या मैनेजर के खिलाफ होगी कार्रवाई:सीओ
नकली शराब बनाने तथा बेचने वालों पर लगातार होती रहेगी कार्रवाई
बिंदकी फतेहपुर।शराब ठेके के जो भी सेल्समैन या मैनेजर अपराधिक प्रवृति क्यों हो कभी जेल गए हो तो वह स्वयं नौकरी छोड़ दें वरना पुलिस उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी और उन्हें मजबूर होकर नौकरी छोड़ना पड़ेगा यह बात पुलिस क्षेत्राधिकारी योगेंद्र सिंह मलिक ने बुधवार को कोतवाली परिसर में शराब ठेके के सेल्समैन तथा मैनेजर के साथ की गई।
उन्होंने कहा कि यदि ऐसा कोई सेल्समैन या मैनेजर है जो अपराधिक प्रवृत्ति का है उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो चुकी है ऐसे लोग स्वयं ही शराब के ठेके से नौकरी छोड़ दें यदि कोई बताता भी नहीं और उन्हें जानकारी हुई तो ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई होगी उन्होंने कहा कि होली के त्यौहार को देखते हुए गाइडलाइन तथा नियमानुसार ही शराब की बिक्री की जाए साथ ही किसी भी कीमत में नगर और क्षेत्र में जहरीली नकली मिलावटी शराब ना बनाई जाए और ना ही बिकने पाए उन्होंने शराब ठेके के सेल्समैन तथा मैनेजर से कहा कि यदि उन लोगों के संज्ञान में ऐसा आता है तो उसे तुरंत पुलिस को सूचित करें नकली बनावटी शराब बनाने वाले तथा बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी इस मौके पर कोतवाली प्रभारी आशुतोष सिंह ने कहा कि लगातार छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है और यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
