आम आदमी पार्टी विधानसभा अध्यक्ष दिलीप मीणा कुम्हारिया के नेतृत्व मे दिया ज्ञापन दिलीप ने बताया की ग्राम पंचायत डूंगरली के पाड़ली गावं के पंचायती रोड की दुर्दशा बहुत ही ज्यादा बिगड़ी हुई है बड़े शर्म की बात है एक अपंग महिला का घर से निकलना मुश्किल हो रहा है ओर गावं के लोग बहुत ही ज्यादा परेशान है पास मे सरकारी स्कूल है जिसमे बच्चों को रोज परेशानियों से होके गुजरना पड़ता है आदरणीय सरपंच साहब को अवगत करा चुके है कोई समाधान नहीं किया गया!एक बार फिर सरपंच साहब ओर विधायक साहब से निवेदन है की जल्दी से जल्दी इसका निर्माण कार्य करवाया जाये जितना जल्दी हो सके साथ मे आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता विनोद सत्तावन, शिवराज मीणा कंवाल, नगेन्द्र नायक आदि रहे
ब्यूरो चीफ शहबाज अहमद