नईम मामू की प्रदेश मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया।
भोपाल। ग्राम नगर रक्षा समिति का 67 वा स्थापना दिवस 25 अप्रैल 2023 को मनाने के लिए प्रदेश अध्यक्ष दीपक तिवारी के नेतृत्व में प्रदेश पदाधिकारी गण सहित 22 जिलों के जिला संयोजक, अनुभाग संयोजक, थाना संयोजक, सहित 67 प्रदेश प्रतिनिधि उपस्थित हुए।
बैठक में एसीपी एवं रक्षा समिति भोपाल जिले के नोडल अधिकारी श्री राम स्नेही मिश्रा जी विशेष रूप से उपस्थित थे, वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा नेता प्रतिपक्ष श्री गोविंद सिंह जी राजपूत पूर्व मंत्री विधायक श्री रामपाल सिंह राजपूत जी पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन सहित अन्य विधायक गण से मुलाकात की आगामी समय में प्रत्येक रेंज स्तर पर भ्रमण कर 24/25 अप्रैल 2023 को रक्षा समिति का 67 वां स्थापना दिवस भोपाल में 25,000 से अधिक सक्रिय सदस्यों की उपस्थिति में मनाया जाएगा एवं रक्षा संदेश रक्षा संदेश पत्रिका का विमोचन होगा।
जिसमें सदस्यों द्वारा किए जा रहे कार्यों जानकारी प्रकाशित की जाएगी, दीपक तिवारी ने संकल्प लिया अभी नहीं तो कभी नहीं नारे के साथ रक्षा समिति के लोक सेवक का नाम सम्मान स्वाभिमान के साथ उनके सुविधाएं नहीं दिलवा देंगे तब तक चैन से नहीं बैठेंगे ना रक्षा समिति के सदस्यों की सुविधाओं को नहीं होने दे रहे हैं उनको चैन से बैठने देंगे, इस अवसर पर, तिवारी जी द्वारा यह भी बताया गया नगर रक्षा समिति में आने की उम्र 18 वर्ष से 35 वर्ष होनी चाहिए रिटायर की कोई उम्र नहीं होती जब तक स्वास्थ्य हैं सेवा दे सकते हैं सर्विस वाले तो 60 से 62 साल तक सर्विस करते हैं, कार्यक्रम में शामिल हुए मुकेश शर्मा जिला संयोजक रायसेन, किशोर यादव जिला संयोजक मंडला, शेषराव लाडे संयोजक छिंदवाड़ा, शिवनारायण व्यास भोपाल, राकेश सक्सेना जिला संयोजक मुरैना, भगवतशरण दीक्षित जिला संयोजक जबलपुर,,नईम मामू जिला संयोजक बेतूल को इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष माननीय तिवारी जी एवं कार्यकारिणी प्रदेश सदस्यों की सहमति से प्रदेश मीडिया प्रभारी बनाया गया। इस मौके पर ओम प्रकाश शर्मा जिला संयोजक अशोक नगर,
भैयालाल राठौर जिला संयोजक हरदा, प्रमोद जाटव जिला संयोजक राजगढ़, सोनू अहिरवार रेंज प्रभारी सागर, राम सजीवन दोहरे भिंड, सामंत सरवन उमरिया, गणेश शंकर सीहोर, विसन पाल विदिशा, दीपक श्रीवास्तव गुना, राजाराम धाकड़ शिवपुरी, सहित सक्रिय सदस्य उपस्थित थे बैठक में 24/ 25 अप्रैल 2023 की तैयारी के लिए प्रदेश पदाधिकारी सहित कार्यकारिणी घोषित की गई 25 अप्रैल 2023 को 67 वा स्थापना दिवस मनाने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जी केन्द्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य जी प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह जी पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती जी पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी प्रदेश के मंत्री गण सांसद विधायक सहित मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह जी व्यास प्रमुख सचिव गृह जिला सचिव पुलिस महानिदेशक पूर्व पुलिस महानिदेशक व वरिष्ठ अधिकारी जनों को आमंत्रित किया जाएगा।
जिला ब्यूरो चीफ नईम मामू की रिपोर्ट