Follow Us

नीमका थाना क्षेत्र के गांव जीलो में गणगौर की सवारी निकाली गई

प्रदेश का प्रमुख लोकपर्व गणगौर शुक्रवार को हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। अलग-अलग जगह आयोजन हुए। कहीं महिलाएं धूमर पर झूमीं तो कहीं गौरबंद नखरालो की धूम रही। गणगौर पर शहर राजस्थानी रंग में रंगा नजर आया। गणगौर मुख्य रूप से राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश और हरियाणा में मनाई जाती है. आप सबको बता दें की गणगौर त्यौहार 18 दिनों का त्यौहार है. यह त्यौहार चैत्र माह के पहले दिन से शुरू होता है और गणगौर तीज के दिन समाप्त होता है. गणगौर पूजा में महादेव शिव और माता पार्वती की पूजा आराधना की जाती है महिलायें • अपनी पति की लम्बी आयु कुशलता और सुख समृद्धि के लिए महादेव शिव और माता पार्वती से आशीष मांगती हैं. विवाहित महिलाओं द्वारा अपने सुखद वैवाहिक जीवन के लिए माता पार्वती से प्रार्थना की जाती है. कुंवारी युवतियां माता पार्वती से अपने लिए एक योग्य वर का आशीष मांगती है।

रिपोर्टर कपिल देव शर्मा नीमकाथाना राजस्थान

Leave a Comment