ब्यूरो चीफ शमशेर खान की रिपोर्ट
पटना में लोक आस्था का पर्व चैती छठ धूमधाम से मनाया जा रहा है पटना के सभी गंगा घाट पर श्रद्धालुओं का काफी भीड़ देखा जा रहा है चैती छठ चार दिवसीय मनाया जाता है शनिवार को नहाए खाए शुरुआत किया गया रविवार को खरना प्रसाद बनाकर पूजा अर्चना किया गया सोमवार की शाम सूर्य अस्त के समय गंगा में जाकर सूर्य भगवान की पूजा अर्चना किया गया और मंगल दिन सूर्य उदय के वक्त गंगा घाट पर सूरज सूर्य भगवान भास्कर की पूजा की चैती छठ पूरे बिहार में धूमधाम से मनाया जाता है ग्रामीण क्षेत्र के लोग 2 दिन पहले से गंगा घाट पर आकर पूजा पाठ करने लगते हैं और घाट पर ही प्रसाद बनाकर भगवान भास्कर भोग लगा कर श्रद्धालुओं को खिलाते हैं पटना के सभी घाट पर पटना नगर निगम द्वारा चकाचौंध व्यवस्था देखने को मिला वही पटना के महापौर सीता साहू जी ने हर घाटों पर जाकर जायजा लिया पटना नगर निगम द्वारा सभी घाटों पर साफ सफाई स्वच्छ पानी महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्था किया गया सभी घाटों पर प्रशासन द्वारा टीम गठित कर हर घाटों पर पुलिस बल और मजिस्ट्रेट मौजूद थे इसके अलावा हर घाट मेडिकल कैंप मेडिकल कैंप मौजूद थे एन,डी आर एफ के जवान के सभी घाटों पर मौजूद थे|