गया, बिहार मे शराब बंदी के बाबजूद शराब तस्करो द्वारा नये -नये हथकंडे अपनाये जा रहे है। इसी कर्म मे डोभी चेक पोस्ट पर जाँच के दौरान एक एम्बुलेंस से 212 बोतल शराब बरामद किया गया। एम्बुलेंस का नंबर बी आर -o6 पी बी 5985है। उत्पाद सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश के हवाले से बताया गया की चेक पोस्ट इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह के नेतृत्व मे देर रात डोभी थाना छेत्र के धीरजा पूल के पास शक के आधार पर एम्बुलेंस को जाँच किये जाने पर एक ताबूत मे रामनामा लपेटा दिखा। साथ मे किसी परिजन को नही देखा गया। यह शराब की खेप झारखण्ड से मुजफ्फरपुर जा रही थी, इसमें दो को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर करबाई की जा रही है।
टिकारी अनुमंडल के अलीपुर थानाध्यछ अभिषेक सिंह ने बताया की पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बाहन चोर अजित कुमार पिता ज्ञानेश्वर दास ग्राम itahori को गिरफ्तार kar जेल भेज दिया गया है। इसके सम्बन्ध मे मिली जानकारी के अनुसार आलमपुर ग्राम के निवासी मुकेश कुमार रौशन 17 अगस्त 2022 को अलीपुर बाजार से अपनी बाहन चोरी होने की शिकायत दर्ज करबाई थी। पूर्व मे केशपा ग्राम से प्रिंस कुमार को बाहन के साथ पकड़ा गया था, उसी से पूछ ताछ करने पर उक्त बाहन चोर को पकड़ा गया।
त्रिलोकी नाथ रिपोर्टर इंडियन टीवी न्यूज़ गया।