आर्य का अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के रूप मे रैणी से कोटा मे तबादला हुआ
रैणी के अधिवक्ताओ ने विदाई समारोह पर चाय पार्टी का रखा आयोजन
रैणी(अलवर) अशोक कुमार मीना
अलवर जिले की रैणी सिविल न्यायधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट विभा आर्य की पदोन्नति अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के रूप मे हो गई है और आर्य को अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के पद पर कोटा तबादला हो गया है।
बुधवार को दोपहर बाद रैणी कोर्ट परिसर मे आर्य का सम्मान के साथ रैणी के सभी अधिवक्ताओ द्वारा भगवान की तस्वीर भेट कर विदाई समारोह रखा गया और सभी ने एक साथ चाय पार्टी का आयोजन भी रखा।
इस दौरान इस अवसर पर विभा आर्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रैणी, सुभाष चंद शर्मा, शिव सहाय मीणा, सतेंद्र सैदावत, सुनील शर्मा, प्रदीप दीक्षित, महेश चंद मीणा, रवि कुमार मीणा, रामकिशोर मीणा, भगवती प्रसाद मीणा, संजय सैनी एडवोकेट तथा रैणी के समस्त न्यायायिक कर्मचारी गण व मिडियाकर्मी उपस्थित रहे। मिडिया को यह सारी जानकारी सुभाष चन्द शर्मा, प्रदीप कुमार दीक्षित व भगवती प्रसाद मीना तथा सत्येंद्र सैदावत के द्वारा दी गई।