श्री रामनवमी की भव्य शोभा यात्रा जिस मे ढोल नगाड़े हाथी घोड़ा पालकी ऊट गाडी के साथ मे भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। श्री बाबा रामदेव जी मंदिर से बड़े हर्ष और उल्हास के साथ, श्री रामनवमी की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा बाबा रामदेव जी के मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर ग्राम के मुख्य मार्गो से होती हुई मंदिर परिसर पहुची। ग्रामीणों ने मार्ग मे यात्रा मे चलने वाले श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। शोभा यात्रा मे मुख्य अतिथि के रूप मे श्री मशाराम भाटी सरपंच सोनी देवी हनुमान भाटी साहब भबुत गोस्वामी किशोर सिह रमेश दमामी नरेश भाटी हितेश भाई बालाराम चौघरी ताराराम चौघरी दिनेश प्रजापत पंकज प्रजापत नरेंद्र सिंह अन्य सैकड़ों ग्रामवाशी माताए बच्चे बुजुर्ग सामिल हुए। माताओं ने कलश उठाए. तथा सभी मे काफी उत्साह देखने को मिला। ऐसे धार्मिक आयोजन समाज में होते रहने चाहिए, जिससे युवा पीढ़ी अपने धर्म संस्कृति को जान सके। और हिंदू सनातन धर्म के प्रति आस्था बनी रहे।
ईडियन टी वी न्युज रिपोर्टर भरत गेहलोत कोसेलाव