मेडिकल अधीछक के निर्देश का असर दिखने लगा है। पिछले दिन अस्पताल परिषर मे प्राइवेट एम्बुलेंस कर्मी द्वारा अपने गाड़ियों को लगाकर मरीजों को यहाँ से अन्यत्र इलाज कराने के लिए बाध्य किया जाता था, अभी निर्देश के बावजूद सुधार दिखने लगा है। अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल के अधीछक ओम प्रकाश सिंह ने अब ट्रॉली मैन जो अपने ड्रेस मे नही रहते थे उन्हें भी निर्देश दिया गया है। अब ओ भी अपने ड्रेस कोड मे दिखने लगे है। यहाँ कुल 24 ट्रॉली मैन है।
त्रिलोकी नाथ रिपोर्टर इंडियन टीवी न्यूज़ गया