इंडियन टीवी न्यूज़ से विनोद तिवारी की रिपोर्ट
राजनीतिक मुद्दों पर से हट कर अब क्षेत्र के विकास की बात कर लें। मुद्दा विधानसभा क्षेत्र ब्यौहारी के शासकीय महाविद्यालय ब्यौहारी का है जहां करीब 4000 से ज्यादा छात्र-छात्राएं स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत हैं। किन्तु पिछले कई वर्षों से महाविद्यालय की शिक्षण व्यवस्था का हाल बत से बत्तर है। इस विषय पर महाविद्यालय के सक्रिय छात्र संघ अभाविप सभी छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर कई बार SDM, तहसीलदार तथा महाविद्यालय प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा जा चुका है किन्तु इस उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। स्नातक वार्षिक परीक्षाएं मात्र एक सप्ताह में प्रारंभ होने वाली हैं ऐसे में छात्र-छात्राएं बेहद चिंतित हैं। _छात्र-छात्राएं आए दिन निम्नांकित समस्याओं से परेशान होकर ज्ञापन द्वारा सुधार की मांग करती रहती हैं जिसका महाविद्यालय प्रशासन पर कोई असर नहीं पड़ रहा है महाविद्यालय में मात्र कुछ शिक्षकों को छोड़कर बाकी कोई भी शिक्षक उपस्थित नहीं रहते हैं। सप्ताह में मात्र एक दिन अपनी उपस्थिति दर्ज करने के लिए कुछ समय के लिए कॉलेज आते हैं। महाविद्यालय में शिक्षा का स्तर तो इतना गिरा हुआ है कि कभी भी नियमित कक्षाएं नहीं लगती हैं। या फिर यदि यह कहें कि कक्षाएं लगती ही नहीं है तो गलत नहीं होगा। सत्र 2022-23 में आज तक स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की एक भी कक्षा नहीं लगी है। महाविद्यालय प्रशासन द्वारा इतनी बड़ी लापरवाही बरती जा रही है कि कभी भी विद्यार्थियों की उपस्थिति दर्ज नहीं की जाती है।
महाविद्यालय के अंदर बाहरी लड़के घूमते रहते हैं जिसके कारण महाविद्यालय की छात्राओं में असुरक्षा तथा भय बना रहता है। महाविद्यालय परिसर के अंदर बालक/बालिका शौचालय तथा पीने के लिए पानी की समुचित व्यवस्था नहीं है। महाविद्यालय परिसर में आए दिन बाहरी लोगों के कारण मारपीट तथा झगड़े आदि की समस्या बनी रहती है, जिससे सुरक्षा के अनुरूप महाविद्यालय प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार के सुरक्षा कर्मी की नियुक्ति नहीं की गई है जोकि किसी बड़े अप्रिय घटना को बढ़ावा दे सकता है। महाविद्यालय परिसर में साफ-सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है तथा कक्षा के अंदर महीनों तक साफ-सफाई नहीं होती है। वहीं अभिभावकों का कहना है की उक्त सभी बिंदुओं पर गौर करें। यह सभी मुद्दे प्राथमिकता के तौर पर हैं। ऐसे सैकड़ों मुद्दे महाविद्यालय अंतर्गत व्याप्त है जिनसे सभी छात्र-छात्राएं परेशान हैं। यदि आप और हम क्षेत्र का विकास चाहते हैं तो सर्वप्रथम इस मुद्दे पर विचार कर इन सभी समस्याओं के निवारण के लिए हमें आगे आना होगा।