मंदसौर के बडवन गांव के वीर सपूत को सेना में 20 वर्षपूर्ण सेवा देकर अपनी जन्मभूमि पर वापस आने पर पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बालेश्वर पाटीदार मित्र मंडल ने किया भव्य स्वागत।
मन्दसौर। बड़वन के वीर सपूत ने 20 वर्ष अपनी पुरी ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ अपने वतन और देश की रक्षा के लिए आर्मी सेना में 20 वर्ष पूर्ण कर अपनी सेवा देकर अपने गांव में वापस लौटने पर पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बालेश्वर पाटीदार व उनकी पूरी टीम ने आर्मी सैनिक शंकर धाकड़ पिता रामप्रताप धाकड़ का बड़े ही उत्साह के साथ जोरशोर से भव्य स्वागत लसुडावन लालखारी बालाजी मंदिर पर किया गया। जिसमें कांग्रेस के मंडलम अध्यक्ष रामलक्ष्मण धाकड़, डॉक्टर चतुर्भुज रायकवार, गोपाल विश्वकर्मा, पूर्व जनपद प्रतिनिधि मुकेश कुमावत, धीरज धाकड़, दिलीप गुर्जर झिरकन, ओमजी झिरकन, गोपाल धनगर सरपंच, जीवन धनगर, अशोक धनगर, व सभी कांग्रेस के कार्यकर्ता मुख्य रूप से स्वागत यात्रा में उपस्थित थे।
मंदसौर से इंडियन टीवी से विजय पंडित की रिपोर्ट