इंडियन टीवी न्यूज़ शहडोल से संवाददाता घनश्याम शर्मा की रिपोर्ट
श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर समस्त ग्रामवासी लखन टोला द्वारा श्री हनुमान जी की भव्य शोभा यात्रा सामूहिक बाइक रैली द्वारा जय श्री राम ध्वज पताका लहराते जय श्री राम नाम उद्घोष करते हुए अपने ग्राम लखन टोला बहगड़ से माता रानी भठिया जी दर्शन को गई उसके बाद अपने ग्राम श्री ग्राम ठाकुर बाबा के दर्शन करते हुए पूरे ग्राम में सामूहिक बाइक रैली जय श्री राम का ध्वज पताका लहराते हुए पूरे हर्षोल्लास के साथ श्री हनुमान जयंती मनाई गई
तत्पश्चात भंडारा प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया जिसमे मुख्य भूमिका कमलभान सिंह जी, संतोष सिंह, राजकुमार द्विवेदी, शेषमणि सिंह, प्रदीप सिंह, संतोष सिंह, विक्रम सिंह, मनीष नारायणी, संतोष, सोनी, रामप्रसाद सोनी, योगेश नारायणी,लक्ष्मीकांत,प्रकाश,विकास, देवेन्द्र द्विवेदी,सुनील मिश्रा, कमतू कोल, छोटू बैगा, कोमल कहार, मेलाराम, कमलेश, लल्लू, बुगेश, बुधराज, नागेंद्र, सिब्बू, गुलाब, अनुराग, दीपक, नीलेश दुबे, अजय, अमित कहार, साहिल सोनी, सुमित सोनी, बिपिन नामदेव, एवम समस्त लखन टोला बहगड़ ग्राम वासियों का विशेष सहयोग रहा|