महासचिव सुभाष यादव ने बताया भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट का गठन करवाने हेतु अहीर जनजागृति सम्मेलन का आयोजन 16 अप्रैल को जयपुर में किया जा रहा है। जिसमें देशभर से लाखों-करोड़ों लोग जयपुर पधार रहें है, जिसकी तैयारियों को लेकर आज नगीना गार्डन में यादव समाज भिवाड़ी द्वारा मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के प्रबुद्ध एवं वरिष्ठ समाजसेवी विपिन यादव, सांवलराम यादव, मनोज यादव (विधायक प्रतिनिधि) भारत यादव, मनोज यादव काकरोला, मंजू यादव, इन्द्र यादव, देशपाल यादव, आशीष यादव, विक्रम सिंह यादव सहित अन्य गणमान्य लोगों ने पधारकर समाज के लोगों को अहीर रेजिमेंट के गठन हेतु जागरूक किया एवं 16 अप्रैल को अहीर जनजागृति सम्मेलन जयपुर में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने के लिए अपील की। पधारें हुए अतिथियों में सांवलराम यादव ने पधारें सभी लोगों से शपथ ग्रहण कराई एवं अहिर जनजागृति सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन कराते हुए बताया कि हम अहीर रेजिमेंट बनने तक हम सभी अपना संघर्ष जारी रखेंगे। अहीर रेजिमेंट बनवाने के लिए हमें किसी भी हद तक जाना पड़े तो हम जरूर जायेंगे।
अहीर रेजिमेंट हक है हमारा
भारत यादव ने बताया कि यह अलख जगाने के लिए हमने देशभर से समाज के सभी दलों, समस्त संस्थाओं को 16 अप्रैल को जयपुर सम्मेलन में आमंत्रित किया है। जिसमें मुख्य वक्ता परमबीरचक्र से सम्मानित कैप्टन योगेंद्र यादव एवं अन्य राज्यों से सभी पार्टियों से समस्त वरिष्ठ राजनेता गैर राजनीति मंच पर एकजुट होकर सरकार से अहीर रेजिमेंट बनवाने की अपील करेंगे।
यादव समाज भिवाड़ी के अध्यक्ष राजबीर यादव ने कार्यक्रम में पधारे हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद देते हुए आश्वाशन दिया कि 16 अप्रैल को हम सभी ज्यादा से ज्यादा संख्या में जयपुर पधारेंगे। मीटिंग में पधारें हुए समस्त समाज सेवी एवं समस्त कार्यकारिणी का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि हम सभी को इसी जोश के साथ आने वाली 16 अप्रैल को ज्यादा से ज्यादा संख्या में जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। मंच संचालन कोषाध्यक्ष सुरेंद्र यादव द्वारा किया गया।
मीटिंग के दौरान अध्यक्ष राजबीर यादव, महासचिव सुभाष यादव, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र यादव, पूर्व अध्यक्ष सरजीत यादव, रघुवीर यादव, सुभाष यादव, उपाध्यक्ष बिरेंद्र यादव मास्टर, अजीत यादव, रामवीर शाहबादी जिला पार्षद, धनीराम सरपंच, सतबीर यादव पूर्व जिला पार्षद, सचिव कमलेश यादव, आर. डी. यादव, राजपाल यादव, राजेश यादव पार्षद, सुरेंद्र यादव पार्षद, पवन यादव पार्षद, सुरेंद्र यादव प्रचार मंत्री, प्रेम यादव सरपंच, कृष्ण यादव सरपंच सहित समाज के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।