उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक ऐसा मन्दिर है जहां पर केवल एक ईंट चढ़ाने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
आप को बता दें कि कानपुर नगर में आशा देवी का मन्दिर सैकड़ों वर्ष पुराना व प्रसिद्ध मंदिर है। इस मन्दिर की एक खास मान्यता है कि यहां पर जो भी श्रद्धालु माता के मन्दिर में एक समूची ईंट चढ़ाकर मुरादें मांगते हैं उनकी माता रानी अवश्य पूरी करती है। यही कारण है कि आज दूज के दिन माता रानी के नाम से आशा दूज मनाया जाता है। जिसमें यहां दूर दूर से काफी संख्या में श्रद्धालुओं का आवा गमन होता रहता है। और एक समूची ईंट चढ़ाकर मां से मुरादें मांगते हैं।जिसको आशा देवी मां ज़रूर पूरी करती है। आप को बता ते चलें कि लगभग 5 हज़ार गज में बना यह मंदिर जोकि आशा देवी मंदिर कु एक खास वजह यह भी है कि इस मन्दिर में दूर-दूर से आए हुए श्रद्धालु अपनी मुरादें मांगने के लिए एक समूची ईंट तो चढ़ाते ही है और माता के दरबार में ऊपर छत नहीं है कहते हैं कि जब जब माता रानीके इस मन्दिर छत डाली गई है तब तब छत अपने आप गिर जाती है।यही कारण है कि इस मन्दिर प्रांगण में अब छत नहीं डाली जाती है।
इंडियन टीवी न्यूज बबलू सविता डिस्ट्रिक रिपोर्टर