इंडियन न्यूज श्री गंगानगर जिला ब्यूरो चीफ पवन कुमार जोशी
ई मित्रा प्लस की संचालन विधि नहीं होने के कारण लाखों की मशीन पड़ी है बेकार
ग्रामवासी ई मित्रा प्लस मशीन बंद होने के कारण कई सुविधाओं से रह रहे हैं वंचित
रायसिंहनगर (श्री गंगानगर) ग्राम पंचायत किकरवाली में कई वर्षों से आई ई मित्रा प्लस मशीन आधी अधूरी जानकारी के अभाव में मीटिंग हॉल में एक कोने में बेकार पड़ी धुल फांक रही है।
पंचायत घर में ई-मित्र कियोस्क है लेकिन वहां ई-मित्र प्लस मशीन काम में नहीं ली जा रही है ग्रामवासी ई-मित्रा प्लस से जो लाभ लेना चाहते हैं और मिलना चाहिए उस लाभ से वंचित रह रहे हैं। ई मित्रा संचालक भी अपने काम के लालच में ई-मित्र प्लस मशीन शुरू नहीं करवाने के पक्ष में लगा रहता है । वर्तमान सरपंच भी ई मित्रा वाले को लाभ पहुंचाने के लिए ई मित्रा प्लस प्रारंभ करने में अपनी रुचि नहीं दिखा रहा हैं। राजस्थान सरकार द्वारा ग्रामीणों को लाभान्वित करने के लिए ई मित्रा प्लस मशीनें पंचायत घर में ई मित्रा कियोस्क पर भेजी थी लेकिन वर्तमान सरपंच ने ई मित्रा कियोस्क के संचालक को अप्रत्यक्ष रूप से लाभ देने के कारण उस मशीन का संचालन नहीं कर रहा है।
सरकार द्वारा भेजी गई लाखों की मशीन ग्राम पंचायत कार्यालय में एक कोने में पड़ी अपने शुरू होने के इंतजार में धुल फांक रही है। जबकि पंचायत मुख्यालय से आए दिन अधिकारी आते रहते हैं लेकिन किसी उच्च अधिकारी ने इस ओर कभी ध्यान नहीं दिया कि आखिर यह ई-मित्रा प्लस मशीन बंद क्यों है कभी जानकारी भी लेने की कोशिश नहीं की या जानबूझकर इस और ध्यान नहीं दिया गया। क्या कोई उच्च अधिकारी इस ओर ध्यान देकर ई मित्रा प्लस मशीन को शुरू करवाने की जहमत उठायेंगे या यूं ही ई मित्रा प्लस मशीन एक कोने में पड़ी धुल फांकती रहेगी और ग्रामवासी इस सुविधा से यूं ही वंचित रहेंगे।