राजेश कुमार तिवारी के साथ शैलेंद्र तिवारी इंडियन टीवी न्यूज़
कटनी= अपने प्रथम दौरा कार्यक्रम के दौरान मंगलवार को कटनी पहुंचे संभागायुक्त जबलपुर अभय वर्मा ने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने करीब आधे घंटे से अधिक समय तक जिला चिकित्सालय के कोने कोने का निरीक्षण किया और जिला चिकित्सालय में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने जिला चिकित्सालय में मरीजों से संबंधित विभिन्न व्यवस्थाओं के बारे में जिला चिकित्सालय प्रबंधन से जानकारी भी हासिल की। संभागायुक्त अभय वर्मा ने अस्पताल में प्रवेश करते ही सबसे पहले मरीजों के पंजीयन की व्यवस्था का निरीक्षण किया और इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ यशवंत वर्मा से पूछा कि मरीजों के पंजीयन की क्या व्यवस्था है। जिस पर सिविल सर्जन डॉ वर्मा द्वारा मरीजों के पंजीयन की टोकन डिस्प्ले व्यवस्था और महिलाओं और पुरुषों के लिए 5 अलग अलग पंक्तियों की व्यवस्था की जानकारी दी। स्टाफ की जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने 150 भवनों वाले एमसीएच भवन और कॉरिडोर का निरीक्षण किया। उन्होंने कलेक्टर अवि प्रसाद की देखरेख में जिला चिकित्सालय को सर्व सुविधा युक्त बनाने किए जा रहे प्रयासों को सराहा संभागायुक्त अभय वर्मा निरीक्षण कार्यक्रम दौरान जिला अस्पताल के नए प्रोजेक्ट क्रिटिकल केयर वार्ड और विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक द्वारा अपने पिता पूर्व मंत्री स्वर्गीय सत्येंद्र पाठक की स्मृति में बनवाए जा रहे हैं नए चिकित्सकीय भवन से भी अवगत हुए और उन्होंने इनके निर्माण स्थल का निरीक्षण किया निरीक्षण कार्यक्रम दौरान संभागायुक्त श्री वर्मा के साथ कलेक्टर अवि प्रसाद, एसडीएम प्रिया चंद्रावत, सीएमएचओ डॉ प्रदीप मुड़िया, सिविल सर्जन डॉ यशवंत वर्मा, डॉ एसपी सोनी, डा आशीष पांडे, आरएमओ डा मनीष मिश्रा, डा राजेंद्र ठाकुर, डा राम मणि पटेल, डा सुनीता वर्मा, डा प्रकाश ताम्रकार, डा अतुल द्विवेदी, डॉ आरबी सिंह, डा राजेश श्रीवास्तव, डा अमित प्यासी सहित चिकित्सकों, नर्सिंग और गैर नर्सिंग स्टाफ की मौजूदगी रही।