(पुष्पा भाटी )
अपराध करने से बचे पुलिस सतर्क है । युवा नई सोच की उड़ान भरे अपराध की दुनिया से खुद बचे दूसरे को भी बचाऐ । अनुपगढ वार्ड नंबर 18 निवासी राजेन्द्र कुमार अरोड़ा ने पुलिस थाना अनुपगढ मे उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि मेरी माता 80वर्षीय है जो कि रात के समय सो रही थी तो रात्रि में अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर में घुसकर सोने की बालिया लूट ली गई। पुलिस ने बुजुर्ग माता के साथ हुई लूटपाट की घटना की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज करते हुए इसकी जांच विशेष इमरान खान उ.नि. को सुपुर्द कर दी गई। आरोपी कहीं छूट न जाए अपराध की दुनिया बढ़ते कदमो की रोकथाम के लिए अनुपगढ पुलिस ने इमरान खान कनि. भंवरलाल कनि. पवन कुमार कनि. संदीप कुमार की गठित टीम व पुलिस ने नेक सोच विचार से खाकी धारी का फर्ज निभाते हुए चार दिनो में ही 6 पी से आरोपी युवा को धर दबोचा।