Follow Us

उत्तर प्रदेश के सभी पुलिस स्टेशनों पर लगाए जाएंगे कैमरे। जानिए पूरी जानकारी

संवाददाता अंकित दुबे गाज़ीपुर

उत्तर प्रदेश के सभी पुलिस स्टेशन में CCTV कैमरे लगेंगे, सभी पुलिस स्टेशन में कैमरों को 144 करोड़ 90 लाख रु की लागत से लगाया जायेगा। योगी कैबिनेट ने भी इसकी मंजूरी दे दी गई है राज्य के सभी जिले के थाने में 5 कैमरे लगेंगे, वही इन कैमरे की जो फुटेज होगी। इन फुटेज को 12 महीने तक रखने की व्यवस्था होगी। पुलिस प्रणाली में पारदर्शिता लाने के लिए योगी कैबिनेट की तरफ से यह निर्णय लिया गया है। वर्ष 2020 में सुप्रीम कोर्ट के तरफ से पुलिस थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया गया था हालांकि, कई सारे पुलिस स्टेशन है जिन स्टेशन में पहले ही इसकी शुरुआत हो चुकी थी। अब राज्य के सभी पुलिस स्टेशन में सीसीटीवी कैमरा लगाने की योजना को योगी कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। इस संबंध में शुक्रवार को योगी कैबिनेट के तरफ से एक प्रस्ताव पारित किया गया है। जिसमें अध्यक्षता खुद उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने की। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना की तरफ से कहा गया है कि इसको लेकर एक प्रस्ताव याचिका दायर की गई थी। वित्त मंत्री की तरफ से कहा गया है कि जिलों के थानों में 5 कैमरे लगाए जायेंगे, जिसकी लागत घटा दी गई। इसकी लागत को 359 करोड़ रु से घटाकर 144.90 करोड़ रु कर दी गई है। इन कैमरों में थाने की कार्यवाही को निरंतर रिकार्ड किया जायेगा।
सुरेश खन्ना की तरफ से कहा कि यूपी के सभी थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला कानून प्रवर्तन में अधिक पारदर्शिता के साथ ही जवाबदेही की दिशा में एक सकारात्मक कदम है सभी पुलिस स्टेशन में सीसीटीवी कैमरे लगाने से पुलिस के द्वारा अपनी शक्ति के दुरुपयोग की किसी भी घटना को रोकने में बहुत सहायता मिलेगी और इसके साथ ही सभी पुलिस स्टेशन में सीसीटीवी कैमरे से नागरिकों को सुरक्षा भी मिलेगी।

Leave a Comment