
सहरसा जिला पदाधिकारी वैभव चौधरी ने किया जिलास्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित।आज जिलाधिकारी श्री वैभव चौधरी की अध्यक्षता में जिलास्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में खनिज विकास पदाधिकारी ने बताया गया कि सहरसा जिले के लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु विभाग से वार्षिक लक्ष्य अप्राप्त है। वर्तमान वित्तीय वर्ष 2023-24 में दिनांक 18.05.2023 तक कुल-174.62 लाख रूपये की वसूली की गयी। जिलाधिकारी के द्वारा जिला के सभी कार्य विभागों से प्राप्त खनन स्वामित्व एवं मालिकाना फीस की वसूली पर जोर देने को कहा गया।वित्तीय वर्ष 2023-24 में कार्य विभाग मद में अब तक कुल-159.43 लाख रूपये की वसूली की गई है। जिलाधिकारी ने निदेश दिया कि खनन स्वामित्व एवं मालिकाना फीस की वसूली हेतु एन.एच.ए.आई., मनरेगा, जिला परिषद, जिला पंचायतीराज पदाधिकारी, बुडको, सर्वशिक्षा, नगर निगम, पावग्रिड, रेलवे, ब्रेडा, स्वायल कन्जरवेशन (भूमि संरक्षण), बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कम्पनी लिमिटेड, एलक्ट्रीक वर्क्स डिविजन(बीसीडी) एवं जल निःसरण को अविलंब पत्र निर्गत किया जाय। साथ ही संवेदक के विपत्र से विभागीय नियमानुसार खनन स्वामित्व एवं मालिकाना फीस की कटौती कर अविलंब जिला खनन कार्यालय, सहरसा को सूचित किया जाय ताकि कार्य विभाग के मद में इसका आंकड़ा ससमय परिलक्षित हो तथा विभागीय लक्ष्य से अधिक की प्राप्ति हो सके । अवैद्य खनन के बिन्दु पर समाहर्त्ता ने उपस्थित खनीज विकास पदाधिकारी, खान निरीक्षक, जिला परिवहन पदाधिकारी एवं सभी थानाध्यक्ष को निदेशित किया गया कि सहरसा जिलान्तर्गत अवैद्य खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरूद्ध छापेमारी तेज किया जाय। साथ हीं अवैद्य खनन, परिवहन एवं भंडारण में संलिप्त जब्त वाहनों की सूचना खनिज विकास पदाधिकारी एवं जिला परिवहन पदाधिकारी को दी जाय। नीलाम पत्र की राशि वसूली हेतु खनिज विकास पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि प्रभारी पदाधिकारी नीलाम पत्र शाखा से समन्वय स्थापित कर बकाये
दार ईंट भट्टा मालिकों पर जब्ती/कुर्की निर्गत किया जाय ताकि नीलाम पत्र में सन्निहित राशि की वसूली होने पर सरकारी राजस्व में वृद्धि हो पायेगी।
सहरसा से मिथिलेश कुमार, इंडियन टीवी न्यूज रिपोर्टर