16 मई को नूरपुर ताजपुर रोड युवागार्डन के पास सड़क मे गड्डो के कारण हुये हादसे में भाई आदेश चौहान की पत्नि की दुखद मृत्यु से अक्रोशित राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश महासचिव भाई प्रदीप चौहान एंव पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी भाई अजीत राणा के निर्देश पर मुरादाबाद मंडल मीडिया प्रभारी भीषमसिंह चौहान सडको के गड्डे मुक्त कराने के कार्य का जायजा लिया।16 मई दुखद सड़क हादसे के बाद से श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी भाई अजीत राणा सडको से संबंधित विभाग और अधिकारियो से बहुत नाराज चल रहे थे। और 07 दिन के अंदर नूरपुर ताजपुर सड़क को गड्डा मुक्त कराने की चेतावनी संबंधित विभाग और अधिकारियो को दी थी। पर कल PWD के इंजिनियर भाई चंद्रभान सिंह जी का फोन आने पर और नूरपुर ताजपुर सड़क को गड्डा मुक्त कराने का कार्य शुरू होने पर सभी राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के पदाधिकारियो ने धन्यवाद एंव आभार प्रकट किया। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना जो कहती है वह करके दिखाती है। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना देश और देशवासियो के लिए समर्पित है ।
इखलास मंसूरी रिपोर्टर तहसील चांदपुर