
रामपुर थाना क्षेत्र के आशा नंदपुर के तुलसीपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुआ मारपीट दबंगों ने महिलाओं पर लाठी-डंडे से किया वार पीट-पीटकर किया लहूलुहान महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर भाजपा के माननीय प्रधानमंत्री मोदी जीऔर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय आदित्यनाथ योगी जी की सरकार में महिला सशक्तिकरण पर बड़े-बड़े दावे दिखा रहे हैं लेकिन इस घटना से सरकार के मंसूबे पर सवालिया निशान उठ रहा है जहां महिला करुण रुद्रन करते हुए पत्रकारों से कहा कि *हमे आईसन मारे हैंन की देखावै लाए नाई बा लाल* गौरतलब हो कि हैंड पंप के चबूतरा बनाने को बनाने को लेकर हौसला देवी के देवर के लड़के कालिका प्रसाद ने घर में घुसकर सास बहू को मारा पीटा है वृद्ध महिला की जांघ पर लाठी-डंडे से वार कर दबंगों ने लहूलुहान कर दिया है यह मामला रामपुर थाना क्षेत्र के तुलसीपुर गांव का है जहां चबूतरे को लेकर विवाद हुआ और दबंगों ने सास बहू समेत नाती को पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया है मामले में रामपुर पुलिस एनसीआर दर्ज कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया है महिला का हाथ टूट गया है वृद्ध महिला हौसला देवी 65 वर्ष ने बताया कि थाने पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है इस तरह से महिलाओं पर वार करना महिला सशक्तिकरण जैसे योजनाओं का पलीता खुल रहा है प्रशासन से लोगों का विश्वास उठता दिखाई दे रहा है
जौनपुर ब्यूरो चीफ शादाब अंसारी की रिपोर्ट