
अमृतसर से सुनील कुमार की रिपोर्ट इंडियन टीवी न्यूज़
थाना इस्लामाबाद एसएचओ मोहित कुमार ने बताया कि गुरु नानक पुरा चौकी कोट खालसा प्रभारी जगबीर सिंह जी के इलाके में पुरानी रंजिश के चलते कुछ युवकों ने फायरिंग कर दी, जिससे शिवम नाम का युवक भाग निकला और उसे बचा लिया. युवक ने जानकारी देते हुए बताया कि मैं काम से घर आया था और कुछ युवकों ने मेरा नाम लेकर मुझ पर फायरिंग शुरू कर दी.मेरे दोस्त को पीटा गया. और मैं उसके साथ थाने गया, जबकि मुझे गोली मारी जाने वाली थी। वाना ने मुझे अपने दोस्त के साथ थाने में देखा था. थाना प्रभारी जगबीर सिंह भी मौके पर पहुंचे और जांच कर रहे हैं. इस मौके पर अजय धवन ने बताया कि हर्ष ना का युवक और उसके कुछ दोस्त हमारी गली में शराब पी रहे थे. वे वहां से गुजर रहे थे और हमारे साथ मारपीट करने लगे।उन्होंने हमारे दातार को भी मार डाला और पुलिस में शिकायत की।इस मौके पर थानाधिकारी मोहित कुमार ने बताया कि मकान नंबर 2242, गली नंबर 11 निवासी वरिंदर सिंह का शिवम उर्फ शिव पुत्र , गुरु नानकपुरा, कोट खालसा अमृतसर मुतलक में 10-12 युवकों ने उनके घर आकर हवाई फायरिंग की थी. जिसमें वादी द्वारा हर्षदीप सिंह, गगनदीप सिंह व अर्शदीप सिंह उर्फ हरमन की पहचान की गई। ज्योति केंद्र अस्पताल दशमेश नगर कोट खालसा के पास गली नंबर 08 निवासी हरजिंदर सिंह के पुत्र अर्शदीप सिंह उर्फ हरमन को एसआई जगबीर सिंह ने मामले की जांच के दौरान गिरफ्तार किया था. वहीं, घटना में शामिल अन्य युवकों व हर्षदीप सिंह व गगनदीप सिंह से पूछताछ की जा रही है. जिन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और उनके पास से घटना में प्रयुक्त पिस्टल बरामद की जाएगी।