आखिर मोनिका भदौरिया ने क्यों छोड़ा था तारक मेहता का उल्टा चश्मा अब बावरी ने किया हैरान करने वाला खुलासा

Monica Bhadoria leave Tarak Mehta

टीवी का सबसे पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा लगातार चर्चाओं में बना हुआ है। ये शो बीते कुछ समय से कंटोवर्सी में घिरा हुआ है। हाल ही में इस शो से जुड़े कुछ कलाकारों ने मेकर्स पर कई संगीन आरोप लगाए हैं। इतना ही नहीं असित मोदी के खिलाफ एक्ट्रेस जेनिफर ने केस भी दर्ज करवा दिया है। वहीं, दूसरी ओर इस शो में बावरी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मोनिका भदौरिया भी मेकर्स के खिलाफ लगातार बयान देती नजर आ रही हैं। इसी बीच अब मोनिका भदौरिया ने मुनमुन दत्ता के शो छोड़ने की वजह का खुलासा किया है। उनका कहना है कि मुनमुन ने शो नहीं छोड़ा होगा बल्कि उसे इतना टॉर्चर कर दिया होगा कि वो काम पर आना ही नहीं चाह रही होगी।
मोनिका ने कहा, जब वो इस तरह टॉर्चर करते हैं तो लोग काम पर आना छोड़ देते हैं और फिर उन्हें बुलाकर मामला सुलझाने की कोशिश की जाती है। आपको बता दें, मोनिका ने कहा कि मुनमुन और असित मोदी के बीच काफी बहस होती थी और बहस होने के चलते मुनमुन कई बार सेट छोड़कर जा चुकी है। एक्ट्रेस ने असित मोदी के बर्ताव को लेकर आगे कहा, श्वो महिलाओं को अहमियत नहीं देते। असित मेल कास्ट की शूटिंग पहले खत्म करने की कोशिश करते हैं और उन्हें महिलाओं से ज्यादा पेमेंट की जाती है। भले महिला और पुरुष दोनों का काम एक हो लेकिन महिलाओं को कम पैसे देते हैं और उनका गलत फायदा उठाते हैं। मोनिका ने आगे कहा, शो के प्रोड्ययूसर इस तरह की गंदी भाषा का इस्तेमाल करते हैं जो वो खुद बता भी नहीं सकतीं। अब मोनिका के इन खुलासों के बाद हर कोई हैरान रह गया है। किसी के लिए भी इन दावों पर विश्वास कर पाना मुश्किल है। वहीं, मुनमुन दत्ता ने अभी तक इस खबर पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है।

Leave a Comment