अरिजीत सिंह के कॉन्सर्ट के नाम पर चल रहा था स्कैम, अब पुलिस ने इस मामले में दर्ज की एफआईआर

Arijit Singh

बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर सिंगर अरिजीत सिंह के लाखों चाहने वाले हैं। अरिजीत सिंह की आवाज ही कुछ ऐसी है कि हर कोई उनका दीवाना हो जाता है। सिंगर अपने हर गाने से लोगों का दिल जीत लेते हैं। बीते कुछ सालों में उन्होंने इतनी कामयाबी हासिल कर ली है कि अब किसी के लिए भी उन्हें टक्कर दे पाना आसान नहीं होगा। वहीं, अरिजीत के कंसर्ट्स का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। लेकिन अब खबर आई है कि अरिजीत सिंह अपने लाइव कॉन्सर्ट के चलते मुसीबत में आ गए हैं। दरअसल, हाल ही में अरिजीत के कॉन्सर्ट को लेकर एक बड़ी मुश्किल सामने आ खड़ी हुई है। हाल ही में, सिंगर का चंडीगढ़ में एक कॉन्सर्ट होने वाला था लेकिन अब जो हम आपको बताने वाले हैं उसे सुनकर फैंस को झटका लग सकता है, क्योंकि सिंगर के इस कॉन्सर्ट को फिलहाल टाल दिया गया है।आपको बता दें, सिंगर के इस इवेंट को टालने के बाद इवेंट मैनेजमेंट ने ये एलान किया कि नई डेट की घोषणा जल्द ही की जाएगी। दरअसल, मौसम खराब होने की वजह से इस कॉन्सर्ट की डेट को पोस्टपोन कर दिया गया था। जिसके बाद इसी कॉन्सर्ट से जुड़ी एक और खबर अब सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, इस इवेंट को लेकर कुछ फर्जी प्रमोशन भी किए जा रहे हैं। जिसे लेकर अब एफआईआर भी दर्ज की गई थी। चंडीगढ़ में मौसम खराब होने की वजह से पहले तो इस इवेंट को टाल दिया गया था। खबरों के मुताबिक, अरिजीत का ये कॉन्सर्ट 27 मई को होने वाला था और मैनेजमेंट ने फैंस को आश्वासन देते हुए कहा कि इस इवेंट को बहुत जल्द दोबारा ऑर्गनाइज किया जाएगा। जिसके बाद इसी को लेकर ग्रीन हाउस इंडिया नाम का एक इंस्टाग्राम अकाउंट, फर्जी पोस्टर के जरिए खुद को कॉन्सर्ट के निर्माता बता रहा है। और अपने रेस्त्रां को प्रमोट करने लिए फ्री में टिकट देने का झांसा दे रहा है। इस शिकायत को लेकरअब पुलिस भी एक्टिव हो गई है और शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सेक्टर 17 में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Comment