Follow Us

ग्राम पंचायत मोहाली में पानी की समस्या के लिए भटक रहे हैं पानी के लिए।

लोकेशन धार प्रशासन की पोल खोलता धार जिले की मनावर तहसील अंर्तगत मोहाली ग्राम की समस्या देखी गई।
ग्रामीण पंचायत के द्वारा तो पानी की सुविधा उपलब्ध है लेकिन है लेकिन एक फलिए वाले लोग दूसरे फमलिए में पानी नहीं ले जाने दे रहे हैं उनका कहना है हमने हमारे फलिए में स्वयं के पैसे मोटर पंप डाला रखा है। इसके लिए दोनों पक्षों में आपसी विवाद उत्पन्न होने कि संभावना बनी हुई है जिसके चलते पानी समास्या से जुझना पड़ रहा है। इस बात लेकर पंचायत में पुरे गांव की महिलाएं सहित 100 की संख्या में ग्रामवासी एकत्रित हुए । एवं मिडिया से चर्चा की एवं इसके बाद मनावर तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। एवं तहसीलदार ने आश्वासन दिया जल्द ही समस्या का निवारण किया जाएगा। एवं तत्काल पीएचई विभाग के अधिकारी को बताया की मौका मुआयना किजिए। इस मौके पर महिलाएं सहित ग्रामीण के लोग उपस्थित थे
प्रशासन इन गरीब आदिवासी समुदाय के लोगो की व्यथा को संज्ञान मे लेकर पानी की सुविधा उपलब्ध करवाए अन्यथा ज़िला कार्यालय मे भी आवेदन दिया जाएगा और संबंधित अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग की जाएगी ।।

जिला रिपोर्टर धार से शिवाजी चौहान की रिपोर्ट

Leave a Comment