एमपी के खरगोन मे पत्रकार असुरक्षित शिवराज के राज में पत्रकार को खुली धमकी

लोकेशन बिस्टान एमपी के खरगोन जिला एवं भगवानपुरा तहसील के अंतर्गत आने वाला बिस्टान थाना क्षेत्र के बन्हैर का मामला है!जंहा पर दबंगों द्वारा जिला रिपोर्टर पत्रकार दिग्विजय सिंह को जोरदार धक्का देकर उसके साथ बदसलूकी करते हुए जान से मारने की धमकी दि गई हैं! दरअसल पत्रकार अपना कार्य करते हुए , परेशानियों से जुझ रहे किसान की न्यूज़ बनाकर रिपोर्टिंग कर रहा था! तथा इसी बिच गोपाल पिता नयनसिंह पटेल निवासी बन्हैर ने पिछे से पत्रकार को जोरदार धक्का देकर पत्रकार को अपना काम करने से रोका गया हैं! गाली गलोच करते हुए अपशब्द कहे और मारने पर उतर आया इसके पश्चात उसके बडे भाई गोविन्दा पिता नयनसिंह पटेल निवासी बन्हैर ने पत्रकार को यह कहा की अगर तुने अखबार और टिवि चैनल पर ये न्यूज़ लगाई तो तेरी पत्रकारिता तेरी*मे घुसा दुंगा!इसी के साथ गोविन्दा पटेल ने यह भी कहा की ध्यान रहे अगर गलती से भी ये न्यूज़ लगाई तो तेरी खेर नहीं! इसके पश्चात गोपाल पटेल और गोविन्दा पटेल दोनो दबंगों ने पत्रकार को जान से मारने की धमकी भी दि है! इसी के साथ कुछ और किसानो ने बताया है, की ये लोग आदतन बदमाश और दबंग किस्म के लोग है, आए दिन किसी न किसी से फिजुल की फालतू बातो को लेकर झगड़ा करते रहते हैं!यंहा तक की कई बार इनके खिलाफ पुलिस थाने मे रिपोर्ट भी लिखवाई गई है, लेकिन पुलिस प्रशासन इन लोगों के खिलाफ कोई भी कार्यवाही करने से इनकार करते है,क्योंकि खुद पुलिस प्रशासन की इन जैसे दबंग लोगों के साथ मिलीभगत है!क्या एमपी में पुलिस प्रशासन लापरवाह हो गया है, क्या इन दबंग लोग आम जनता को इसी तरह से परेशान करते रहेंगे! क्या मीडिया पत्रकार एवं प्रेस वालो को जान से मारने की धमकी देना और मीडिया पत्रकार को जोरदार धक्का देना और उसके साथ बदसलूकी करना जायज है,क्या मीडिया पत्रकार  होना एमपी में एक अभिशाप हैं, पुछता है, भारत देखिए पुरी रिपोर्ट।

खरगोन इण्डियन टिवि न्यूज़ संवाददाता दिग्विजय सिंह 

Leave a Comment