
छतरपुर जिले के बिजावर तहसील में एक तालाब है जिसे पढार के नाम से जाना जाता है यह तालाब बीच जंगल में स्थित है खास बात यह है कि इस तालाब में जंगली जानवर पानी पीने के लिए आते हैं यहाँ एक शिकार गाह भी बना हुआ है जिसे यहाँ के महाराजा ने शिकार खेलने के लिए बनबाया था जिसमें शेर के शिकार को अहमियत दी जाती थी देखने में यह तालाब बहुत ही खूबसूरत दिखाई देता है|