गोलाबाजार गोरखपुर 3 जून। गोला तहसील सभागार में शनिवार को शासन के निर्देशानुसार सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन एसडीएम गोला रोहित कुमार मौर्य के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। फरियादियों की पीड़ा को सुना। साथ ही तहसीलदार गोला बृजमोहन शुक्ला सीओ गोला अजय कुमार सिंह विडियो बड़हलगंज एडीओ पंचायत गोला संजय कुमार एडीओ एजी अनिल कुमार सिंह खाद्यान विभाग स्वास्थ्य विभाग आदि ने जनता के पीड़ा को विधिवत सुना और निस्तारण कराने का भरपूर प्रयास किया। इस समाधान दिवस पर राजस्व खाद्यान विभाग व नलकूप व समाजकल्याण विभाग से संबंधित अधिकांश मामले आये। लेकिन समाधान सन्तोषप्रद नही रहा।मोके पर लेखपालों की संयुक्त टीम मिलकर मुबारकपुर ग्राम सभा मे हुए विवाद के संबंध में तहसीलदार गोला को ज्ञापन दिया जिसमें तहसीलदार गोला ने संयुक्त टीम बनाकर पुलिस बल लेने का आदेश जारी किये। इस समाधान दिवस पर कुल 192 मामले आये जिनमे से मात्र 11 मामले का ही निस्तारण हुआ।जिनमे से लंबित मामलो को विभागिय कर्मचारियों को दे दिया गया। शेष मामलो को समयपूर्वक निस्तारण करने के लिए एसडीएम साहब ने कहा। मौके पर थाना गोला एसओ अश्वनी तिवारी व बड़हलगंज के एसओ व उरुवा के एसआई प्रशासन के लोग मौजूद रहे।