Rajasthan Politics: पायलट के पार्टी छोड़ने की अटकलों के बीच कांग्रेस प्रभारी का बड़ा बयान

 

राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच भले ही सब कुछ ठीक होने का दावा किया जा रहा हो लेकिन उनकी दूसरी पार्टी बनाने की चर्चा थमने का नाम नहीं ले रही है. प्रदेश की सियासी गलियारों में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि सचिन पायलट 11 जून को अपनी नई पार्टी बनाने जा रहे हैं, हालांकि उनकी तरफ से या उनके किसी भी करीबी नेता की तरफ से इस तरह की जानकारी सामने नहीं आई है.

अटकलों को किया खारिज

वहीं अब इस पूरे मामले पर राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा का भी बयान सामने आया है. उन्होंने सचिन पायलट के कांग्रेस छोड़ने की खबर को सिरे से खारिज कर दिया है. मीडिया से बातचीत के दौरान रंधावा ने कहा कि मैं यह आपसे सुन रहा हूं. मुझे लगता है कि ऐसा कुछ नहीं है. वे पहले भी नहीं चाहते थे और न ही अभी चाहते हैं.

‘मिलकर लड़ेंगे चुनाव’
रंधावा ने आगे कहा, “दिल्ली में हमारी चार घंटे बैठक चली और इस बैठक में अशोक गहलोत और सचिन पायलट दोनों ही नेताओं को राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और केसी वेणुगोपाल ने बड़े प्यार से और ध्यान से सुना. दोनों ही नेताओं को राजस्थान में मिलकर चुनाव लड़ने को कहा गया है और अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने मिलकर चुनाव लड़ने की बात कही है.”

लगाई जा रही थी नई पार्टी की अटकलें
दरअसल, 11 जून को राजेश पायलट को उनकी पुण्यतिथि है और ऐसे में ये अटकलें लगाई जा रहीं थी कि सचिन पायलट इस दिन अपनी नई पार्टी का एलान करेंगे. हालांकि इस इसको लेकर पायलट या कांग्रेस पार्टी की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है. इस बीच पायलट गुट के माने जाने वाले मंत्री मुरारी लाल मीणा ने भी ये साफ कर दिया है कि सचिन पायलट का ऐसा कोई इरादा नहीं है. वे कांग्रेस में ही रहेंगे.

राजस्थान से स्टेट हैड इकबाल रंगरेज की रिपोर्ट

Leave a Comment