मेरी लाइफ-मेरा स्वच्छ शहर अभियान अंतर्गत पर्यावरण दिवस पर प्रताप सागर तालाब में एनसीसी बटालियन एवं नगर पालिका ने चलाया सफाई अभियान

छतरपुर। एनसीसी बटालियन छतरपुर एवं नगर पालिका के तत्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सोमवार को प्रताप सागर तालाब में एनसीसी कैडेट्स एवं नपा कर्मचारियों के द्वारा सफाई चलाकर घाटो एवं तालाब के आसपास सफाई की गई।विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री स्वच्छता संकल्प महाअभियान एवं मेरी लाइफ-मेरा स्वच्छ शहर अभियान के तहत सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान सभी एनसीसी कैडेट्स को पर्यावरण संरक्षण करने एवं शहर को साफ स्वच्छ रखने स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। सफाई अभियान के दौरान तालाब के अंदर सीढियों में फैला कचरा एवं चौपाटी के चारो पडे कचरे की सफाई की गई। इसके अलावा स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत शहर में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। स्वच्छता नोडल उपयंत्री नीतेश चौरसिया ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई एवं अपने घर के आस-पास खुले में कचरा न फेंकने एवं शहर के साफ स्वच्छ रखने में सहयोग करने की अपील की। इस दौरान कर्नल वीकेएस चौहान, सुबेदार मेजर कुलवंत सिंह, स्वच्छता निरीक्षक संजेश नायक, कुलदीप तिवारी के साथ कर्मचारी और एनसीसी कैडेट्स मौजूद रहे।

जितेन्द्र निगम व्यूरो इन्डियन टीवी न्यूज़ जिला छतरपुर✍️

Leave a Comment