रिपोर्टर मीनाक्षी देव
लोकेसन बाँदीकुई शिव मंदिरो से निर्मालय विसर्जन रथ यात्रा की हुई शुरआत आज बाँदीकुई मे सावरिया सेठ महिला मित्र मंडल द्वारा शहर के सभी शिव मंदिरो से निर्मालय(बेल पत्र एवं पुष्पों)को एकत्र कर के विसर्जन करने के लिए नियमित रथ यात्रा की शुरुआत की, इस दौरान शहर के सभी प्रबुद्ध जन, महिलाये एवं नव युवक मौजूद रहे।