गया, भगवान श्री जगन्नाथ रथयात्रा 20 जून को तैयारी शुरू।
इस्कॉन मंदिर अध्यच्छ जगदीश श्याम दास ने बताया कि पहली बार गया इस्कॉन मंदिर जो गांधी मैदान के पश्चिमी में स्थित है यहां पहली वार जगन्नाथ कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा शाम 4 बजे से 7 बजे तक होगी। परम पूज्य भक्ति करुणामय बनमली स्वामी महाराज कथा करने बृंदावन से आ रहे है। कथा के बाद वैष्णव भजन कीर्तन, आरती होगी। आगामी 20 जून को गया में श्री जगन्नाथ की रथयात्रा निकलेगी।35 फीट ऊंचे रथ पर जगन्नाथ, बलदेव, सुभद्रा एवम् सुदर्शन बिराजमान होंगे रथ को फूलों और लाइट से सजाया जाएगा। रथ को पुरे शहर में घुमाई जाएगी इसके साथ उड़ीसा की कीर्तन मंडली साथ साथ चलेगी। मंदिर में तैयारी चल रही है।
त्रिलोकी नाथ रिपोर्टर इंडियन टीवी न्यूज गया।