नीट में 671 अंक लाकर मेहविश लतीफ ने किया नाम रोशन।

बिजनौर। मेहविश लतीफ ने सीबीएसई बोर्ड इंटर की परीक्षा में अभी स्कूल टॉप किया था और अब घोषित हुए नीट यूजी 2023 परीक्षा परिणाम में धामपुर के रहने वाले मोहम्मद सुलेमान की होनहार पुत्री मेहविश लतीफ ने शानदार कामयाबी हासिल की। मेहविश लतीफ ने 720 में से 671 अंक लाकर मां बाप और पूरे परिवार का नाम रोशन किया।

इखलास मंसूरी रिपोर्टर तहसील चांदपुर

Leave a Comment