23, मार्च शहिद दिवस पर बस स्टैंड महान क्रांतिकारीयो भगत सिंह राजगुरु सुखबीर को दी गई श्रद्धांजलि
कटनी।।
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल मे है देखना है जोर कितना बाजू-ए-कातिल में है।23 मार्च शहिद दिवस पर महान क्रांतिकारियों भगतसिंह,राजगुरु,सुखबीर को बस स्टैंड पुलिस चौकी के सामने कटनी के सामने अमर शहीदों को शहीदों के चित्रों पर माल्यार्पण कर मोमबत्ती जल कर दी श्रधंजलि।कार्यक्रम में रविन्द्र जायसवाल,जीत रजक,सचिन बिचपुरिया,रफीक,। जितेंद्र खरोटे,अनुराग जायसवाल,सैयद जावेद अली,राजेश कुमार तिवारी,प्रस्सन तिवारी ने श्रधंजलि अर्पित की
राजेश कुमार तिवारी
