ईडियन टी वी न्युज रिपोर्टर भरत गेहलोत कोसेलाव
कोसेलाव के कुनाल सोलंकी ने पहले ही प्रयास में नीट उत्तीर्ण किया देश भर मे उन्होंने 3452 रैक और ओबीसी में 1099 रैक हासिल कुनाल ने बताया है कि उनके पिता बीपी हार्ट की समस्या रहती है इसलिए उसका सपना है कि वह हार्ट स्पेशलिस्ट डाक्टर बने ताकि अपने पिता की अच्छे से देखभाल कर सके कुनाल की नीट पास करने की खुशी मे उसके माता पिता कंचन नरेश सोलंकी और बहिन कनक ने मुंह मीठा करवाया और बघाई दी कुनाल ने बताया है कि 10. 12 साल की पढ़ाई सीकर से किया इस दौरान मोबाइल और सोशल मिडिया से दुर रहता है रोजाना 7 8. घंटे पढाई करता है उसका शुरू से सपना था कि मे डाक्टर बनु जब पिता को हार्ट और बीपी की बीमारी ने घेरा तो उस समय उसने निश्चित कर दिया था कि वो मे एक हार्ट स्पेशलिस्ट डाक्टर बनुगा ताकि अचछे से पिता देखभाल कर सकु उन्होंने ने बताया कि वे इस मुकाम तक अपने माता पिता की मदद से पहुंचा हु कुनाल के पिता कोसेलाव में मेडिकल शाप चलाते है और मा हाऊस वाइफ है दोनोें भाई बहन जुड़वा नरेश सोलंकी घांची ने बताया कि उनका बेटा कुनाल और बेटी कनक दोनों जुडवा है कुनाल डाक्टर बनना शुरू से ही चाहता था और कनक प्रोफेसर बनना चाहती है उसने हाल मे पीटी ईटी का एग्जाम दिया है