आपको बताते चले की जौनपुर जनपद ग्राम सभा पचोखर रमदयालगंज थाना लाइन बाजार के निवासी लालचंद गुप्ता ने आरोप लगाया की मेरे पुत्र का एक्सीडेंट हो गया था इसलिए उक्त परिवार सहित अपने पुत्र को देखने हेतु मुंबई गए थे इसी बीच मौका पाकर प्रार्थी के घर में रखा एक हार सोने का 32 तोला कंगन तीन तोला सोने के एक मांग टीका 10 ग्राम सोने का दो अंगूठी 10 ग्राम सोने की दो चैन सोने की 25 ग्राम एक लॉकेट गले का 3 ग्राम एक पायल चांदी 50 ग्राम बिछिया 8 जोड़ी 150 ग्राम चांदी की पायल बड़ी 200 ग्राम चांदी की वह लगभग ₹15000 रुपए अंजू गुप्ता का 250 ग्राम कमरबंद 100 ग्राम चांदी की पायल वह प्रार्थी की पुत्री मंजू का घर में रखा सामान हाफ पेटी चांदी वह दो पायल बड़ी एक अंगूठी एक मांग बेदी व कान के झुमके आदि सामान हुआ चोरी लालचंद गुप्ता ने आरोप लगाया कि गांव के ही कुनाल पुत्र अशोक गौड़ ने चोरी कर लिया है कहने पर गाली गलौज जान से मारने की धमकी देता है ऐसा उन्होंने कहा इसलिए प्रार्थी ने उच्च अधिकारी से अपनी मांग की है
जौनपुर ब्यूरो चीफ शादाब अंसारी कि रिपोर्ट लोकेशन जौनपुर उत्तर प्रदेश