
कौन सा रूट चाहिए, ई-रिक्शा चालक को आवेदन करे
यातायात पुलिस ने ई-रिक्शा संचालन के लिए महानगर में 12 रूट तय किए हैं। इन्हीं रूटों पर ई-रिक्शाओं का संचालन किया जाएगा। चालक कौन से रूट पर ई-रिक्शा चलाने के इच्छुक है, उसके लिए उनसे आवेदन मांगे गए हैं, जिसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है।
दरअसल, महानगर में जाम की समस्या से निजात नहीं मिल रही है। आए दिन महानगर के मुख्य चौराहों पर जाम की स्थिति बनी रहती है।
अगर कोई परीक्षा, वीवीआईपी का आगमन या फिर बड़ा धरना-प्रदर्शन हो तो भयंकर जाम रहता है। जिसका खामियाजा आम नागरिक को भुगतना पड़ता है। जब बाईपास बना था, तब भी उम्मीद जगी थी कि अब जाम की समस्या खत्म हो जाएगी। उसके बाद भी जाम से निजात नहीं मिल पाई है। कहीं न कहीं जाम का कारण ई-रिक्शा भी है।
घंटाघर चौक, अंबाला रोड, कोर्ट रोड आदि जगहों आड़े-तिरछे खड़े रहते हैं। अब इनके रूट को लेकर यातायात पुलिस ने कवायद शुरू कर दी है। ई-रिक्शाओं का संचालन कलर कोडिंग के अनुसार तय 12 रूटों पर किया जाएगा। इन रूटों के लिए चालकों से आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन के लिए आरसी, इंश्योरेंस, ड्राइविंग लाइसेंस, फिटनेस प्रमाणपत्र, आधार कार्ड और फोटो होना जरूरी है। आवेदन की प्रक्रिया बृहस्पतिवार से शुरू हो गई है
जो 15 सितंबर तक जारी रहेगी। चालक अपने हिसाब से रूट का चयन कर सकते हैं। इसके बाद उनकी मनमर्जी नहीं चलेंगी। चेकिंग के दौरान पकड़े जाने पर चालान और सीज की कार्रवाई होगी। उधर, एसपी यातायात सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि तय 12 रूटों पर ई-रिक्शाओं का संचालन होगा। चालकों से आवेदन मांगें गए हैं, जो बृहस्पतिवार से शुरू हो गई है!
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर