दरोगा जी ने 15 दिन में लौंदा चौकी के लिए खोज ली जमीन, सीओ अनिरुद्ध सिंह जल्द रखेंगे नींव

इंडिया टीवी न्यूज़ ब्यूरो चीफ. करन भास्कर चन्दौली चन्दौली उत्तर प्रदेश

चन्दौली :चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र लौंदा चौकी पर पन्द्रह दिन पहले उपनिरीक्षक जितेंद्र उपाध्याय ने चार्ज लिया था और कहा था कि लोगों के सहयोग से यहां पर जल्द ही पुलिस चौकी का अपना भवन बनाने की कोशिश की जाएगी, ताकि बेहतर माहौल में पुलिस चौकी काम काज संपन्न हो सके। चार्ज लेते ही चौकी के लिए जमीन खोजने का कार्य करने लगे। वही लोगों के सहयोग से दरोगा जी ने चौकी की जमीन खोज ली। जल्द पीडीडीयू नगर सीओ अनिरुद्ध सिंह चौकी की नींव रखेंगे।आपको बता दें कि अलीनगर थाना क्षेत्र लौंदा चौकी 2006 में अस्थाई बनाई गई थी। लेकिन पन्द्रह दिन पहले उपनिरीक्षक जितेंद्र उपाध्याय ने कमान संभाला तो चौकी की स्थिति देख उसको अपडेट कराने की पहल करने लगे। जब चौकी पर गए थे तो देखा कि एक स्कूल में पुलिस चौकी बनी हुई है। लेकिन उनकी पहली प्राथमिकता होगी कि पुलिस की अपनी छत होनी चाहिए। तभी से जमीन खोजने का कार्य शुरू कर दिया था। लोगों के सहयोग से दरोगा जी ने चौकी की जमीन नेशनल हाईवे से 200 मीटर अंदर गांव में खोज ली। इस संबंध में लौंदा चौकी प्रभारी जितेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि जमीन का सीमांकन हो गया है। लगभग 3 बिस्वा जमीन में चौकी बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि रविवार को सीओ अनिरुद्ध सिंह द्वारा लौंदा चौकी की नींव रखी जाएगी।

Leave a Comment