Follow Us

9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस एवं योग सप्ताह कार्यक्रम के तहत एसआरवीएस डिग्री कॉलेज में आयोजन

इंडिया टीवी न्यूज़ ब्यूरो चीफ. करन भास्कर चन्दौली उत्तर प्रदेश

चन्दौली प्रदेश सरकार के आदेशानुसार आयुष विभाग ने आज 16 जून एसआरवीएस डिग्री कॉलेज सिकंदरपुर चकिया चंदौली में भव्य 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस एवं योग सप्ताह कार्यक्रम के तहत हर घर योग, थीम के साथ बड़े ही उत्साहपूर्वक मनाया गया। चंदौली जनपद के विभिन्न राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालयों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी फार्मासिस्ट, स्वास्थ कर्मचारी व योग प्रशिक्षक के सहयोग से योग शिविर कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी वाराणसी के सहयोग से किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ समाजसेवी व योगाचार्य श्री देशराज के द्वारा भगवान धन्वंतरि व महर्षि पतंजलि के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन करके किया गया। योग के संदर्भ में योगाचार्य देशराज व पतंजलि संस्थान से योगाचार्य शुभम द्वारा योग प्रोटोकॉल के तहत योगाभ्यास करवाया गया।इस कार्यक्रम में योग शिविर में उत्तम स्वास्थ में योग की उपयोगिता पर विस्तार पूर्वक बताते हुए कार्यक्रम का समापन व धन्यवाद ज्ञापन प्रभारी चिकित्सा अधिकारी व निवर्तमान प्रदेश महासचिव डॉ. बालमुकुंद प्रसाद ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सुरेंद्र कुमार सिंह, डॉ. जैनी जसवार, डॉ. अखिलेश कुमार, फार्मासिस्ट श्री रामायण प्रसाद कुशवाहा, मोहम्मद बहाव, महिला योग प्रशिक्षक कु. अर्चना, श्री प्रभु नारायण कुशवाहा के साथ राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय सिकंदरपुर , उतरौत, पचोखर व राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय बबुरी के सभी स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में नोडल डॉ. श्याम सुन्दर नीरज प्रभारी चिकित्साधिकारी. डॉ. युगल किशोर पांडे, डॉ. दिनेश यादव, डॉ. प्रमोद कुमार का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Comment