सिबनी सिरफिरे ने युवती को मारा चाकू युवती की हालत सामान्य , गुस्साई भीड़ ने आरोपी को पकड़कर पीटा सिवनी ( दल सागर ) । आज एक युवक ने सरेआम राह चलती युवती पर चाकू से हमला कर दिया । हमले में युवती लहूलुहान हो गई । गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया । यह वारदात कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत एलआईबी चौक पर सोमवार दोपहर में हुई । इसके तत्काल बाद मौके पर मौजूद लोगों ने हमला करने वाले युवक को पकड़ लिया । गुस्साएं लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी , जिसमें वह भी लहूलुहान हो गया । उसके चेहरे और सिर से खून निकलने लगा । सूचना मिलने पर पुलिस भी वहां नौके पर पहुंची । आरोपी को कड़कर ले गई । पुलिस मामले की नांच कर रही है बताया जाता है कि , युवती छिंदबर्री ग्राम की रहने वाली है , वह एलआईवी चौक हनुमान मंदिर सामने दादू मोहल्ला से निकल रही थी । इसी दौरान सुशील यादव वहां पहुंचा । वह साथ में चाकू लेकर आया था । दोनों के बीच में बहस हुई । सुशील ने चाकू निकाल कर उसके गले व हाथ पर हमला कर दिया । यह देख मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने हिम्मत दिखाकर उसे पकड़ लिया । उसके बाद सुशील की जमकर लात – घूसों से पिटाई कर दी , जिससे उसके चेहरे व सिर से निकलने लगा । खून आरोपी को अभिरक्षा में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ नागोतिया ने बताया कि आरोपी कोतवाली थाना प्रभारी महादेव सुशील यादव को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की जा रही है । युवती का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है । उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है । युवक ने युवती पर चाकू से क्यों प्रहार किया ? इस बात की जांच में पुलिस जुटी हुई है । एसपी रामजी बताया कि लड़का उसका पीछा कर श्रीवास्तव ने कहा कि युवती ने उसे परेशान कर रहा था । आज युवक ने चाकुओं से हमला कर दिया , जिससे वह घायल हो गई है । युवक पर मामला दर्ज कर लिया है ।.