
जिला से लगे गांव महरोई ददरी खैरा अगनहुड़ी मरदरी अमड़ी गिंजरी मजमानी खुर्द मगरधरा नयागांव बारिश के समय एवं बारिश बंद होने के बावजूद भी लाइट कटौती की जा रही है जिससे गांव में जहरीले सर्प जैसे जानवर से ग्राम वासियों को सामना करना पड़ता है।लाइट ना रहने के कारण अंधेरे में घर के अंदर सर्प बिच्छू जहरीले जानवर इत्यादि घुस जाते हैं
और इससे खतरा भी बढ़ जाता है और हमारे बिजली विभाग के द्वारा लाइट भी चालू नहीं किया जाता है।और यदि फोन लगाएं तो फोन भी नहीं उठाते और मोबाइल ऑफ कर लेते हैं।उमरिया जिले में ये बिजली विभाग के द्वारा बहुत बड़ा भ्रष्टाचार हो रहा है।और बिजली विभाग के द्वारा कोई ध्यान भी नहीं दिया जा रहा है।जिससे सभी ग्रामवासी हो रहे परेशान
उमरिया से इंडियन टीवी न्यूज रिपोर्टर विजय कुमार यादव की खास रिपोर्ट