ईडियन टी वी न्युज रिपोर्टर भरत गेहलोत
जवाई बांध की कच्ची पाल में सुराख, तेजी से हो रहा पानी का रिसाव,कार्मिक जुटे बंद करने में दूदनी के पास पाल में सुराख हो जाने से मिट्टी में कटाव व पानी का रिसाव ज्यादा बढ़ रहा है।विभाग द्वारा आवश्यक संसाधन जुटाकर पानी को रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं ।पश्चिमी राजस्थान की जीवन रेखा कहलाता है जवाई बांध उपखंड अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से गांवों में लोगों को सतर्क व सुरक्षित रहने की सूचना जारी करने के दिए निर्देश सूचना पर उपखंड प्रशासन सुमेरपुर से हुआ रवाना जवाई बांध में लेकिज, लाखों लीटर पानी बहा।जल संसाधन विभाग, प्रशासनिक अधिकारी मौके पर जवाई बांध कंट्रोल रूम से गई सूचना। बाद में पता चला मॉक ड्रिल थी। अधिकारियों ने ली राहत की सांस।