
नीमकाथाना भारत जोड़ो यात्रा में विधायक सुरेश मोदी द्वारा नीमकाथाना को जिला बनाने का ज्ञापन राहुल गांधी को सौपा गया। राहुल गांधी ने विधायक मोदी को विश्वास दिलाया की नीमकाथाना को जिला बनाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक से बात करने का आश्वासन दिया। मोदी ने कहा कि जिला बनने के लिए सभी मापदण्ड से पूर्ण है। यात्रा में पीसीसी सदस्य सुमित मोदी, सरपंच संघ अध्यक्ष बलवीर खैरवा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष बलवीर खैरवा, राजेश बाजिया, रामजीलाल सैनी, रामेश्वर सैनी, सचिन वर्मा, देवेन्द्र बिजारणियां और राकेश नटवाडिया मौजूद रहे। यह सभी इस यात्रा में पूरे 18 दिनों तक शामिल रहे।
रिपोर्टर- कपिल देव शर्मा सीकर राजस्थान