
इंडियन टीवी न्यूज़ से शैलेंद्र तिवारी के साथ हर्ष तिवारी की रिपोर्ट
कटनी (29 जून ) – जिला खनिज प्रतिष्ठान की बैठक में मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल की अनुशंसा पर कलेक्टर श्री अवि प्रसाद द्वारा विकासखण्ड कटनी अंतर्गत दो स्थलों पर बाउण्ड्रीवाल निर्माण हेतु 14.70 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की है।विदित हो कि आमजन की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री अवि प्रसाद द्वारा प्रयासों का सिलसिला अनवरत जारी है। इसी कडी में कलेक्टर श्री प्रसाद की संवेदनशील पहल पर विकासखण्ड कटनी अंतर्गत झिंझरी स्थित सामुदायिक भवन एवं खिरहनी स्थित शासकीय पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास मे बाउण्ड्रीवाल का निर्माण कार्य की लंबे अरसे से लंबित मांग पूरी होनें जा रही है।कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा झिंझरी सामुदायिक भवन मे बाउन्ड्रीवाल निर्माण हेतु 8.60 लाख रुपये के साथ ही खिरहनी स्थित पोस्ट मैट्रिक छात्रावास के लिए 6.10 लाख रुपये कुल 14.70 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर आमजनों एवं छात्रावास के छात्रों को एक बडी सौगात दी है।उक्त दोनों स्थलों पर बाउन्ड्रीवाल का निर्माण कार्य की क्रियान्वयन एजेंसी कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग कटनी होगी। कार्य पर होने वाला व्यय जिला खनिज प्रतिष्ठान मद के अंतर्गत विकलनीय होगा।