
आगर इंडियन टीवी न्यूज़ ब्यूरो चीफ हरि नारायण यादव
प्लेसमेंट ड्राइव में 27 युवाओं का हुआ प्रारम्भिक चयन
आगर मालवा 30 जून/कलेक्टर श्री कैलाश वानखेड़े के निर्देशन में जिला रोजगार कार्यालय द्वारा एमपीकोन लिमिटेड के सहयोग से शुक्रवार को एमपीकोन लिमिटेड आगर में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। प्लेसमेंट ड्राइव में कुल 43 युवाओं ने ऑनलाइन/ऑफलाइन पंजीयन कराया गया ,इनमे से 27 युवाओं का प्रारम्भिक चयन किया गया।
प्लेसमेंट ड्राइव में कंसल्टेंसी एजेंसी के माध्यम से ऑपरेटर, सफाई कर्मी, सिक्युरिटी गार्ड और प्रशिक्षण हेतु आवेदकों का प्रारम्भिक चयन साक्षात्कार उपरांत किया गया। कैम्प में उपस्थित युवाओं को कैरियर काउंसलिंग एवं मार्गदर्शन भी प्रदान किया गया। भर्ती केम्प में नियोजक एमपीकोन लिमि के भर्तीकर्ता अधिकारी राकेश चौहान एवं जिला रोजगार कार्यालय के सहायक सान्ख्कीय अधिकारी संजीव पाटिल द्वारा उपस्थित आवेदकों की काउंसलिंग की गयी एवं साक्षात्कार उपरांत योग्य 27 युवाओ का प्रारम्भिक चयन किया गया। इस अवसर पर लालबाबू गवली हरिनारायण यादव एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।