प्रोटीन शेक पीने से 16 साल के लड़के की मौत, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलतियां

protein shake

आजकल कुछ युवा और जिम जाने वाले लोगों में प्रोटीन पाउडर पर कुछ ज्यादा ही विश्वाश बढ़ गया है। प्रोटीन सप्लीमेंट्स से हमारे शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने में मदद मिलती है लेकिन इसका ज्यादा इस्तेमाल जान का दुश्मन बन जाता है। ऐसा ही कुछ हुआ 16 साल के लड़के के साथ प्रोटीन शेक के चलते उसकी जान तक चली गई।
मोटा होने के लिए खाता था प्रोटीन
यह घटना 2020 में यूके से सामने आई थी। इस घटना का शिकार हुए बच्चे का नाम था रोहन गोधानिया, जो प्रोटीन शेक पीने के तीन दिन बात बीमार हुआ और फिर उसका ब्रेन डैमेज हो गया। भारतीय टीनएजर को क्या मालूम था कि एक शेक उसकी जान का दुश्मन बन जाएगा। बताया जाता है कि रोहन के पिता ने अपने बेटे को मसल बिल्डिंग के लिए प्रोटीन शेक खरीदा था, क्योंकि वह बहुत पतला था। 16 वर्षीय रोहन ने 15 अगस्त 2020 को पहली बार प्रोटीन शेक पिया। जहां तीन दिन बाद एक मानसिक स्थिति के कारण दिमाग को नुकसान पहुंचने के कारण उसकी मृत्यु हो गई।
लड़के को हुई थी ये बीमारी
इस बच्चे की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर ये माना गया कि शरीर में प्रोटीन की मात्रा ज्यादा होने की वजह से ऑर्निथिन ट्रांसकार्बामाइलेज नाम की रेयर जेनेटिक डिजिज विकसित हुई। विशेषज्ञों का मानना है कि प्रोटीन शेक के डाइजेशन की प्रोसेस के बाद कई तरह के अपशिष्ट पदार्थ शरीर में बनते हैं, जो ऐसा असर डाल सकते है। रोहन की मौत के बाद उसके ऑर्गन एक लड़के को डोनेट किए गए थे। कुछ वक्त पहले उसे दौरे पड़ने लगे। जांच में उसके डोनेटेड लिवर में वतदपजीपदम जतंदेबंतइंउलसंेम (व्ज्ब्) डेफिशिएंसी मिली, जो रोहन को थी।
लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत
इस जेनेटिक डिसऑर्डर में अमोनिया का लेवल कंट्रोल करने वाला एंजाइम शरीर में नहीं होता है, जिसकी वजह से खून से फालतू अमोनिया निकलना बंद हो जाता है। अब इस केस का हवाला देकर प्रोटीन शेक बनाने वाली कंपनियों से बॉटल पर स्वास्थ्य चेतावनियों को शामिल करने के लिए कहा जा रहा है। इस मामले से सीख लेते हुए सभी फिटनेस फ्रीक लोगों को विशेष सावधानी बरतते रहने की भी सलाह दी जा रही है।
ज्यादा प्रोटीन खाने के नुकसान
-प्रोटीन पाउडर का ज्यादा सेवन करने से इंसुलिन लेवल बढ़ता रहता है, जिससे स्वास्थ्य खराब हो सकता है।
-अधिक मात्रा में प्रोटीन पाउडर लेने से किडनी संबंधी बीमारियां होने का जोखिम बढ़ जाता है।
-प्रोटीन शेक का अधिक सेवन करने से गले में सूजन, पेट में दर्द, दस्त, ऐंठन, स्किन बर्न, छाती में जकड़न और सांस फूलने की समस्या हो सकती है।
-अगर आप जरूरत से ज्यादा प्रोटीन पाउडर लेते हैं, तो इससे आपके खून में एसिड की मात्रा बढ़ सकती है।
-प्रोटीन पाउडर का ज्यादा सेवन न केवल स्वास्थ्य, बल्कि त्वचा को भी नुकसान पहुंचा सकता है।
प्रोटीन पाउडर लेने का सही तरीका
-अगर आपने अपनी डाइट में सोयाबीन, दाल, अंडा या मीट जैसे प्रोटीन सोर्स शामिल किए हैं, तो आपको दिन में 1 से 2 स्कूप प्रोटीन पाउडर का ही सेवन करना चाहिए।
-अध्ययनों से पता चलता है कि दिन में 2 या 3 चम्मच से ज्यादा प्रोटीन पाउडर का सेवन करना सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है।
-पानी या दूध के साथ प्रोटीन पाउडर लेते समय इस बात का ध्यान रखें कि आप इसे रूम टेंपरेचर पानी या मिल्क के साथ ही लें।
-सुबह के समय इसका सेवन करना काफी अच्छा माना जाता है। इससे आपकी बॉडी में लंबे समय तक एनर्जी बनी रहती है।

Leave a Comment