Follow Us

शिवपाल बोले, कभी बीजेपी से अलग नहीं रहे ओपी राजभर, 2024 में विपक्ष एक साथ मिलकर लड़ेगा चुनाव

Shivpal said, OP Rajbhar

लखनऊ,04 जुलाई 2023 (यूएनएस)। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के बयान पर शिवपाल यादव ने पलटवार किया है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि राजभर कभी भी बीजेपी से अलग नहीं रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब हम अखिलेश यादव के साथ बैठेंगे तो पता चल जाएगा कि हम किसके साथ है। उन्होंने कहा कि 2024 में विपक्ष एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेगा। उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी को अच्छी तरह से जानता हूं। उन्होंने निषाद पार्टी के प्रमुख संजय निषाद पर भी हमला बोला उन्होंने कहा कि हमारी संजय निषाद से कभी मुलाकात नहीं हुई है। बता दें कि सोमवार को ओम प्रकाश राजभर ने सपा प्रमुख पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब अखिलेश यादव की यूपी में सरकार थी तो उन्होंने मुस्लिम समाज को उसका हक नहीं दिया। अब मुस्लिम समाज का वोट चार भागों में बट गया है। अब राजधानी लखनऊ में लोगों मुस्लिम वोट भाजपा को पड़ते है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव 2024 में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को सिर्फ 1-2 सीटें मिलेगी। लेकिन अगर सुभासपा योगी कैबिनेट में शामिल हो जाएगी तो उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलेगी। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की दिल्ली में अमित शाह से इस सिलसिले में सोमवार को बात हो गई है। अब पार्टी के पूरे हाईकमान की हरी झंडी मिलते ही गठबंधन पर मुहर लग जाएगी। प्रदेश नेतृत्व में सुभासपा को लेकर मन पहले ही बन चुका था। प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक के साथ धर्मपाल सिंह काफी पहले से इस ऑपरेशन में लगे हुए थे। बाद में सीएम योगी को भी मना लिया गया था। भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव में 80 की 80 सीटों को जीतने के लिए छोटी- छोटी पार्टियों को एक साथ लाने का प्रयास कर रही है।

Leave a Comment