बिग बॉस ओटीटी अविनाश सचदेव को हुआ अपनी को-कंटेस्टेंट से प्यार, एक्टर ने किया अपनी मोहब्बत का इजहार

Big Boss OTT Avinash Sachdev fell in love with his co-contestant, the actor expressed his love

बिग बॉस ओटीटी इन दिनों जबरदस्त फैंस का एंटरटेनमेंट करता दिखाई दे रहा है। इस शो में लगातार ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे है। हर हफ्ते का एविक्शन और घर के अंदर चल रहे बवाल से हर कोई ये जाने को बेताब है कि आखिर शो के नेक्स्ट एपिसोड में क्या होगा। ऐसे में सलमान खान का ये शो लोगो का पसंदीदा शो बना हुआ है। साथ ही मेकर्स इस शो से मिल रहे रिस्पांस को लेकर भी खुश है। बता दे, सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला शो बिग बॉस ओटीटी 2 का प्रीमियर 17 जून को हुआ था और इसे जियो सिनेमा पर कभी भी मुफ्त में देखा जा सकता है। ये बिग बॉस का दूसरा सीजन है जिसको लेकर फैंस काफी दिलचस्पी दिखते हुए नजर आ रहे है। ऑडियंस को ये शो काफी पसंद आ रहा है। बता दे, शो में इंडस्ट्री के कुछ पॉपुलर एक्टर नजर आ रहे है जिसमे छोटी बहू फेम एक्टर अविनाश सचदेव भी शामिल है। इसी के साथ शो में उनकी एक्स गर्लफ्रेंड पलक पुरसवानी को भी देखा गया था जो शो से जल्दी बाहर हो गई थी। वही अब स्ट्रेंज हाउस का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें अविनाश अपनी को-कंटेस्टेंट के लिए अपने प्यार का इजहार करते हुए नजर आ रहे हैं। बता दे, इस वीडियो में अविनाश और फलक बीबी हाउस के अंदर सोफे पर आराम करते दिखाई दे रहे है, इस दौरान फलक के लिए अविनाश अपने प्यार का इजहार करते दिखाई दिए। इसी के साथ फलक को अविनाश का कबूलनामा सुनकर शरमाते हुए वीडियो में देखा गया। बता दे, कि अविनाश इस वीडियो में फलक को कहते है कि मुझे तुम अच्छी लगती हो.. ये फीलिंग्स मुझे दूसरे हफ्ते से शरू हुई और धीरे-धीरे अपनी स्पीड के हिसाब से बढ़ती रही और मुझे ये चीज तुम्हे बोलनी चाहिए क्योकि मैं कल यहां से चला जाता हूं तो तुम्हे ये चीज पता होनी चाहिए। वही एक दूसरी वीडियो में अविनाश को अपने दोस्तों जद और जिया से बात करते हुए देखा गया जहां उन्होंने ये कबूला कि उन्होंने फलक के सामने अपनी फीलिंग्स बयां की है। बाद में अविनाश ने ये भी बताया कि फलक ने उनके कबूलनामे में हां या नहीं नहीं कहा। उन्होंने कहा कि फलक ने कहा कि उनकी प्रायोरिटी और ध्यान कहीं और है। वही आपको बता दे, बीते दिनों अविनाश ने अपने पास्ट रिलेशनशिप का खुलासा किया था जिसमे वो टीवी एक्ट्रेस शामली देसाई के साथ हुई अपनी शादी के बारे में बात कर रहे थे।

Leave a Comment