Follow Us

टाइगर श्रॉफ की मां आयशा श्रॉफ के साथ हुई 58 लाख की धोखाधड़ी, एक्शन में आई पुलिस

Tiger Shroff's

इन दिनों साइबर क्राइम इतना बढ़ चुका है कि आम लोग तो क्या सेलिब्रिटीज भी इसका शिकार हो रहे हैं। लाखों-करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी आजकल चुटकियो में हो जाती है। ऐसी ही कुछ अब देखने को मिला जब एक हाई प्रोफाइल सेलिब्रिटी के साथ साइबर फ्रॉड हुआ। दरअसल, बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ की पत्नी और टाइगर श्रॉफ की मां आयशा श्रॉफ के साथ हाल ही में लाखों का फ्रॉड हुआ है। जी हां, खबरें आ रही हैं कि आयशा श्रॉफ ठगी का शिकार हुई हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें, आयशा श्रॉफ के साथ 58 लाख रुपये की धोखाधड़ी हुई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, पूरे मामले के बाद आयशा श्रॉफ ने मुंबई के सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ भी केस दर्ज कराया है।
सामने आई जानकारी के मुताबिक, एलन फर्नांडिस नाम के एक शख्स ने उनके साथ 58 लाख रुपये का फ्रॉड किया है। जिसके बाद वो पुलिस में रिपोर्ट लिखाने पहुंचीं। वहीं, कम्प्लेन के अनुसार आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 408, 465, 467 और 468 के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही मुंबई पुलिस ने इस मामले की जांच भी शुरू कर दी है। बिना देरी किए पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, 2018 में एलन को एमएमए मैट्रिक्स कंपनी में डायरेक्टर ऑफ ऑपरेशंस की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। एमएमए मैट्रिक्स जिम है, जिसे टाइगर श्रॉफ और उनकी मां आयशा चलाते हैं। ये भी कहा जा रहा है कि आरोपी ने इंडिया और इंडिया से बाहर 11 टूर्नामेंट का प्लान बनाया था।
इस इवेंट के लिए उन्होंने कंपनी से बड़ी रकम भी ले ली थी। टूर्नामेंट के लिए कंपनी के अकाउंट में दिसंबर 2018 से जनवरी 2023 तक 58,53,591 रुपये जमा किए गए थे। आपको बता दें, ये पहली बार नहीं है जब किसी ने आयशा श्रॉफ के साथ धोखाधड़ी की हो। इससे पहले भी आयशा की एक्टर-इंफ्लुएंसर साहिल खान के साथ कंट्रोवर्सी हो चुकी है। वहीं, इस पूरे मामले पर अब तक आयशा ने कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया है।

Leave a Comment