रेड हॉल्टर-नेक गाउन में दिखी बर्थडे गर्ल तेजस्वी प्रकाश , बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा ने कर राखी थी हजारो तैयारियां

Tejashwi Prakash

स्वरागिनी और नागिन जैसे हिट शोज में काम कर चुकी तेजस्वी प्रकाश आज अपना 30वा जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। उनके इस खास मौके पर एक्ट्रेस को देश-विदेश से उनके फैंस की ढेरो बधाइयाँ और प्यार मिल रहा हैं। बीती रात एक्ट्रेस को अपने लवी-डवी बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा और फैमिली मेंबर्स के साथ देखा गया। तेजा के इस स्पेशल डे को सेलिब्रेट करने के लिए करण के मम्मी-पापा भी लास्ट नाईट मुंबई के रेस्टुरेंट में स्पॉट किये गए थे। एक वायरल हो रही वीडियो में देखा जा सकता है कि करण तेजस्वी की गाड़ी से उतरने में मदद करते हैं और उसके बाद कपल कैमरे के सामने खुलकर पोज देते हैं। दोनों ही एक-दूसरे संग काफी खुश और एक्साइटेड नजर आये। बता दें कि करण और तेजस्वी बिग-बॉस 15 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और आए दिन एक-दूसरे के साथ बिताए खूबसूरत पलों की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। दोनों अब अपने रिश्ते को ऑफिसियल कर सकते हैं इसकी भी आये दिन खबरे सामने आती रहती हैं। तेजस्वी अपने बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान काफी खूबसूरत लग रही थीं। अपने खास दिन के लिए एक्ट्रेस ने रेड हॉल्टर-नेक गाउन शार्ट लिस्ट किया हुआ था जिसके साथ उन्होंने एक स्लीक बन और स्टेटमेंट इयररिंग्स कैरी किए थे। उनके इस लुक के साथ उनके डैवी मेकअप ने उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा दिए। करण कुंद्रा की बात करें तो इस दौरान वे एक ब्लैक टी-शर्ट के साथ नैवी ब्लू जैकेट और मैचिंग ट्राउजर में नजर आए जिसमे वह काफी डैपर लग रहे थे।
दामाद बनने की तैयारी में लगे हुए हैं करण कुंद्रा? सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में करण तेजस्वी के पेरेंट्स का हाथ पकड़कर उन्हें रेस्टोरेंट में ले जाते दिख रहे हैं। तेजस्वी ने करण और अपने पेरेंट्स के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया, इससे ये तो साफ है कि करण तेजस्वी की फैमिली के काफी करीब हैं और ऐसे में फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि करण एक अच्छा दामाद बनने की तैयारी कर रहे हैं। कपल के वर्कफ्रंट की बात करें तो जहां तेजस्वी नागिन 6 में प्रथा और प्रार्थना का किरदार निभाती नजर आ रही हैं तो वहीं करण कुंद्रा भी इन दिनों तेरे इश्क में घायल में अहम रोल अदा करते दिखाई दे रहे हैं। तेजा के इस खास मौके पर उन्हें नई यॉर्क सिटी की तरफ से भी काफी डिफरेंट स्टाइल में बर्थडे विशेज मिली। वायरल होने वाली तस्वीरो में हमने देखा कि एक नई यॉर्क सिटी के एक बैनर पर उनकी तस्वीर के साथ उन्हें बिठ्डाय विश किया गया।

Leave a Comment